महान विभूतियों के त्याग, सेवा, समर्पण की भावना व पराक्रममय जीवन का अनुसरण कर छत्तीसगढ़ और भारत के पथ प्रदर्शक बनें हमारे युवा: CEO दिनेश नाग


video : कमला नेहरु महाविद्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला आयोजित।


 

कोरबा(thevalleygraph.com)। हमारे युवा महान विभूतियों के त्याग व पराक्रममय जीवन का अनुसरण करें। उन्होंने बलिदान, सेवा और समर्पण की भावना को परिस्थितियों के अनुरुप अपने चरित्र में समाहित किया और भारत को महान राष्ट्र की ओर अग्रसर करने पथप्रदर्शन बने। हमारा छत्तीसगढ़ भी शांति, समृद्धि, स्थिरता, साहित्य-कला, संगीत और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र राज्य बने। प्रजा कल्याण के कार्य सर्वोपरि हों, इस दिशा में युवाओं का ध्यान होना चाहिए।

यह बातें जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई देश की उन महान विभूतियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया। देश के युवा वर्ग को उनका अनुसरण करना चाहिए। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हमारा समाज, देश और राज्य विकास के उस मार्ग पर अग्रसर होगा, जहां खुशहाली, समृद्धि और उज्ज्वलता से भरपूर भविष्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता रामविलास पाल, लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर समिति की जिला सचिव श्रीमती अक्षदा पुंडलिक, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद एवं समिति के सदस्य हेमंत माहुलीकर एवं डाॅ नीति तिवारी ने भी अपने विचारों से विद्यार्थियों और प्राध्यापकों का ज्ञानवर्धन किया।


इतिहास में दर्ज महान विभूतियों की गौरवगाथा को सुने-पढें़ और उनसे प्रेरणा: प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर
कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि हमारे देश में ऐसी अनेक विभूतियां हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज और देश को एक दिशा दी, पर हमें इतिहास के पन्नों में उनका जिक्र पढ़ने को नहीं मिला। अब वक्त आ गया है जो देश के युवा देश के गौरवशाली इतिहास को जानें। इतिहास में दर्ज इन महान विभूतियों की गौरवगाथा को सुने-पढें़ और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर कदम बढ़ाएं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस जिला संगठक एवं सहायक प्राध्यापक वायके तिवारी ने किया। इस अवसर सहायक प्राध्यापक ब्रिजेश तिवारी, वेदव्रत उपाध्याय, कुणाल दासगुप्ता, राकेश गौतम, प्रीति द्विवेदी, डाॅ भारती कुलदीप, डाॅ रश्मि शुक्ला, गोविंद उपाध्याय एवं विद्यार्थियों समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने योगदान प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *