कोरबा। आज केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री वी. सोमन्ना से जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के पदाधिकारियों व रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ भेंट कर ज्ञापन सौंपा। सी एस ई बी गेस्ट हाउस कोरबा में हुई मुलाकात में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर पी तिवारी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, सतविंदर सिंह बग्गा, मनोज मिश्रा, डीआरयूसीसी मेम्बर अखिल अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, अंकित सावलानी, तुषार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नियाज़ आरबी, अजय दुबे, योगेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, अजय विश्वकर्मा आदि के साथ
सौजन्य भेंट में मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जनता की मांगों को मोदी सरकार जरूर पूरा करेगी। जिला चेम्बर द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर भोपाल, बिलासपुर इंदौर, बिलासपुर रीवा एवं बिलासपुर जयपुर ट्रेन को कोरबा से चलाने की मांग की गयी। साथ ही कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों को पुनः चालू कर गेवरा स्टेशन तक चलाने हेतु निवेदन किया गया। कोरबा से कोलकाता हेतु नयी ट्रेन की मांग भी मांग पत्र में की गई।