पुलिस ने SECL दीपका विस्तार परियोजना के खदान बंदी मामले में NSUI जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। दीपका थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 19 नवंबर 2024 को एसईसीएल दीपका खदान में मनमोहन राठौर ने बिना पूर्व सूचना दिए बलपूर्वक कोयला उत्खनन का कार्य रुकवा दिया। इस घटना के कारण एसईसीएल को करोड़ों की भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
SECL दीपका परियोजना के जीएम माइनिंग मनोज कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर दीपका थाना में अपराध क्रमांक 367 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 127 (2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के बाद 3 दिसंबर 2024 को आरोपी मनमोहन राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का ये कहना है…
दीपका थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ने बताया कि आरोपी मनमोहन राठौर उम्र 24 वर्ष उतरदा गांव का निवासी है। पुलिस के विवेचना में पाया कि खदान बंद कराने की घटना पूर्व नियोजित थी, जिससे SECL प्रबंधन को भारी क्षति हुई। इस मामले में खदान प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने आगे कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है।