ताळचेर सुपर थर्मल पावर स्टेशन में इंटक की ऐतहासिक जीत दर्ज हुई है। यहां हुए श्रमिक संघ के चुनाव में इंटक समर्थित एनटीपीसी इम्प्लाइज यूनियन ने 284 मत हासिल कर अपना झंडा बुलंद किया। इसे NTPC इंटक के एडीशन सेंट्रल लीडर KP चंद्रवंशी ने ऐतिहासिक जीत करार देते हुए बताया कि एनटीपीसी ताळचेर कनिहा ओडिशा में इंटक यूनियन ने BMS को 55% वोटो से अपना परचम लहराया। इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां। BMS को हराकर यह ऐतिहासिक विजई हुई है। इंटक का जलवा कायम है और रहेगा।
तालचेर/कोरबा(theValleygraph.com)। ओडिशा में एनटीपीसी की तालचेर सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में इंटक समर्थित एनटीपीसी इम्प्लाइज यूनियन ने 284 मत हासिल कर जीत हसिल की है। यह जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में एडीशन सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी ने दी है और यह कहा है कि इंटक की यह जीत ऐतिहासिक है। सेंट्रल लीडर बाबर सलीम पाशा की बेहतर रणनीति से इंटक के पक्ष में सकारात्मक परिणाम सामने आया। बीएमएस समर्थित विद्युत कर्मचारी संघ को 221 मत प्राप्त हुए। इस शानदार जीत के लिए श्रमिक साथियों ने अपने सेंट्रल लीडर बाबर सलीम पाशा एवं NTPC एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी का आभार जताया है।