हाई कोर्ट से स्थगित की गई आरक्षक संवर्ग भर्ती की प्रक्रिया 8 दिसंबर से फिर होगी शुरू, इन दस्तावेजों के साथ सकरी पहुंचे अभ्यर्थी


हाई कोर्ट के आदेश पर स्थगित की गई आरक्षक संवर्ग भर्ती की प्रक्रिया पुनः शुरू की जा रही है। भर्ती केन्द्र-2रीं वाहिनी, छसबल सकरी में इसकी प्रक्रिया 8 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हो रही है। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें 8.12.2024 को दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, उन्हें 8.12.2024 को भर्ती केन्द्र-दूसरी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सकरी जिला-बिलासपुर में निर्धारित समय पर ऑनलाईन भरे गए आवेदन फार्म की प्रिंट कॉपी, प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति, एडमिट कार्ड एवं स्वयं का पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस अधीक्षक जिला-बिलासपुर एवं अध्यक्ष जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2023-24 बिलासपुर रेंज (केन्द्र कमांक-01) द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर रेंज (केन्द्र कमांक-01) के विभिन्न इकाईयों के लिए आवेदित पदों की भर्ती केन्द्र दूसरी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सकरी जिला-बिलासपुर में 16.11.2024 से प्रारंभ की गई थी। उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया 27.11.2024 से स्थगित की गई थी। उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के पारित अंतिम निर्णयानुसार भर्ती प्रकिया पुनः 8.12.2024 से प्रारंभ हो रही है। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें 8.12.2024 को दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, उन्हें 8.12.2024 को भर्ती केन्द्र-दूसरी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सकरी जिला-बिलासपुर में निर्धारित समय पर ऑनलाईन भरे गए आवेदन फार्म की प्रिंट कॉपी, प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति, एडमिट कार्ड एवं स्वयं का पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है। इसी प्रकार कमशः पूर्व में जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे।


अभ्यर्थियों को ये दस्तावेज लेकर आना होगा

0 ऑनलाईन भरे गए आवेदन फार्म की प्रिंट कॉपी

0 प्रमाण पत्रों की मूल प्रति

0 स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति

0 एडमिट कार्ड एवं स्वयं का पहचान पत्र


यह भी जानना जरूरी है 

यह भी बताया गया है कि 27.11.2024 से 07.12.2024 तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होनी थी, उनकी भर्ती तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *