संगठन महापर्व को लेकर भाजपा कार्यालय में आज होने वाली नगर मंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। महामंत्री शहर मंडल भाजपा मनोज शर्मा व सुमीत शर्मा द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।
रायगढ़(theValleygraph.com)। उल्लेखनीय होगा कि आज 9/12/24 दिन सोमवार को संगठन महापर्व को लेकर भाजपा कार्यालय में नगर मंडल की बैठक रखी गई थी जो की अनिवार्य करणों से स्थगित कर के कल दिनांक 10/12/24 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे रखी गई है जिसमे मण्डल में निवासरत भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपेक्षित है। महामंत्री शहर मंडल भाजपा मनोज शर्मा व सुमीत शर्मा ने बताया कि इस विषय पर विचार मंथन के लिए मंगलवार दोपहर 1 बजे ज़िला भाजपा कार्यालय में यह बैठक आयोजित की जाएगी।