कोरबा में पहली बार कुछ यूं हुआ, जब बच्चों ने बंदूक थामी और प्वाइंट 22 रायफल से निकली सैकड़ों राउंड गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जंगल, देखिए Video


शांत और वीरान जंगल में तड़तड़ाती गोलियों का शोर, सैकड़ों राउंड फायरिंग और सन्नाटे को चीरती धांय-धांय की आवाजें, कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब स्कूल-काॅलेज के बच्चों के हाथ में बंदूक थी और उन्होंने कुशल एवं अनुभवी सैनिकों की देखरेख में पहली बार फायरिंग की प्रैक्टिस का अविस्मरणीय अवसर पाया। एनसीसी की खाकी वर्दी व सैन्य गतिविधि में रचे-बसे ऐसे रोमांचक अवसर में खुद को शामिल कर जो ताजगी और जोश से भरी मुस्कान इन कैडेट्स के चेहरे पर नजर आई, वह हैरत से भरपूर थी। पहले दिन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस ने बेला रेंज में पहुंचकर स्वयं फायरिंग की शुरुआत की और कैडेट्स को निशानेबाजी के गुर सिखाए। उन्होंने फायरिंग के उसूल बताते हुए कहा कि अच्छी फायरिंग के लिए मजबूत पकड़, ब्रीथिंग कंट्रोल, साइट अलाइनमेंट, दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन जरूरी है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले के फायरिंग रेंज बेला में पहली बार स्कूल-काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स के लिए 1 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन कोरबा की ओर से खास फायरिंग प्रैक्टिस शिविर लगाया जा रहा है। 11, 12, 13 व 14 दिसंबर को तीन दिनों के इस फायरिंग प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग रेंज बेला (बालको) में फायरिंग का अभ्यास करने पहुंच रहे हैं। पहले दिन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस ने बेला रेंज में पहुंचकर स्वयं फायरिंग की शुरुआत की और कैडेट्स को निशानेबाजी के गुर सिखाए। उन्होंने फायरिंग के उसूल बताते हुए कहा कि अच्छी फायरिंग के लिए मजबूत पकड़, ब्रीथिंग कंट्रोल, साइट अलाइनमेंट, दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन जरूरी है।


बटालियन से जारी की गई जानकारी के अनुसार कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस के मार्गदर्शन में कोरबा के बालको से लगे बेला रेंज में एनसीसी कैडेटों को फायरिंग प्रैक्टिस कराया गया। यह पहली बार है जब एनसीसी कैडेट्स, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं, उन्हें जिले के रेंज में बंदूकों की फायरिंग का अवसर मिला है। सभी कैडेटों को 0.22 राइफल से 25 मीटर रेंज से फायरिंग कराई गई। फायरिंग के दौरान कैडेटों में अनुशासन के साथ जोश दिखाई पड़ा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी से 22, कमला नेहरू महाविद्यालय से 21 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रामपुर कोरबा के 16 समेत बड़ी संख्या में स्कूल-काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने 0.22 रायफल से निशाना लगाया।

 

इस फायरिंग प्रैक्टिस में 1 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस के मार्गदर्शन में आईटीआई के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन राजेंद्र सिंह, कमला नेहरु काॅलेज की एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट अनिता यादव, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी से केयर टेकर नितेश कुमार, 1 सीजी एनसीसी बटालियन से सूबेदार जरनैल सिंह, नायब सूबेदार जितेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार एमडी मुस्तफा मल्लिक, हवलदार धर्मेंद्र कुमार एवं एनके अविनाश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।


केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 एनटीपीसी के बच्चों ने कहा- रोमांचक अनुभव

पहले दिन यानि 11 दिसंबर की सुबह केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के एनसीसी कैडेट्स ने भी इस फायरिंग प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। यह कार्यवाही 1 सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा के कमांडिंग ऑफिसर सेंथिल कुमार एस के द्वारा बेला फायरिंग रेंज में कराई गई। यहां दो यूनिट आईटीआई कोरबा के 16 कैरेट और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के 22 कैडेट ने भाग लिया। फायरिंग के दौरान बहुत से कैडेट्स ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।


निशानेबाजी में केवी- 2 NTPC के कैडेट देवराज गुप्ता का शानदार प्रदर्शन, बिना मिस किए दोनों बार टारगेट पर 5 अचूक फायर

जिसमें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के छात्र देवराज गुप्ता ने पहले पांच फायर बिना मिस किए टारगेट पर दागे। देवराज ने दूसरी बार भी उन्होंने अगले पांच फायर और अच्छे ढंग से निशाने पर दागे। प्राचार्य सुनील कुमार साहू द्वारा सभी कैडेट्स को प्रोत्साहन प्रदान किया गया। केंद्रीय विद्यालय के केयरटेकर अधिकारी नितेश और आईटीआई के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेंद्र कुमार ने भी इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1 सीजी बटालियन के प्रमुख कमांडिंग ऑफिसर सेंथिल कुमार एस ने इस पूरी कार्रवाई को अपनी निगरानी में संपन्न कराया। और उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी। फिलहाल यह कार्रवाई 11 से 14 दिसंबर तक चलेगी जिसमें आठ अलग-अलग विद्यालय, कॉलेज भाग लेंगे। आने वाले वर्षों में जो कैडेट्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *