विजय दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल कोरबा द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।
कोरबा(theValleygraph.com)। मंगलवार 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर बजरंग दल, कोरबा के कार्यकर्ताओं (बजरंगियों) द्वारा देश की एकता और विजय के प्रतीक इस महत्वपूर्ण दिन को श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।
सन 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत का उत्सव, बजरंगियों ने किया देश के वीर सैनिकों के शौर्य को स्मरण
बजरंग दल कोरबा के जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देना और देश के वीर सैनिकों के शौर्य को स्मरण करना था, जिनके बलिदान और साहस के कारण 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई। विजय दिवस पर यह आयोजन देशभक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को अपने वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। खिचड़ी भोग का वितरण कर जरूरतमंदों और आम नागरिकों को भोजन कराना सेवा और समर्पण की भावना का परिचायक है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।