अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर कोरबा जिला बैडमिंटन संघ व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की पहल
वर्ष 2024 की विदाई की घड़ी करीब है। ऐसे में गुजरते साल की खट्टी-मीठी यादों को समेटकर नए संकल्प निर्धारित करने का वक्त हो चला है। इसी कड़ी में वर्ष 2025 की आने वाली नई सुबह में सबके लिए अच्छी सेहत, प्रकृति के लिए सुकून व शुद्धता से भरपूर आबो-हवा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की थीम लेकर ऊर्जा नगरी कोरबा के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने एक पहल की। ग्राम कोरकोमा में वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोरकोमा स्थित शंकर खोला का भ्रमण किया गया और हरे-भरे जंगल व पथरीले रास्तों से होते हुए दोनों दिशाओं को मिलासकर करीब तीन किलोमीटर की ट्रैकिंग की गई।
कोरबा(thevalleygraph.com)। इस कार्यक्रम में युवाओं, वरिष्ठजनों के अलावा महिला प्रतिभागियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडेय, श्रीमती स्वाति रेगे, डाॅ ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ वंदना चंदानी, श्रीमती कल्पना फेलिक्स एवं श्रीमती नेहा पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, सुधीर रेगे, डाॅ बीबी बोडे, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स समेत कुल 35 सदस्यों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्लास्टिक की बजाय कुल्हड़ व दोना-पत्तल का प्रयोग
कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम रखा गया था। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित यह एकदिवसीय वन भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम अच्छी सेहत और स्वच्छ पर्यावरण के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर फोकस रहा। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। वनभ्रमण के साथ वनभोज के इस कार्यक्रम में से नो-प्लास्टिक का संदेश देते हुए प्लास्टिक की बजाय देशी अंदाज में भोजन के लिए दोना-पत्तल में और पेय पदार्थों के लिए मिट्टी के कुल्हड़ का उपयोग किया गया।
मानव मूल्यों को साथ लेकर चलना हम सभी का दायित्व: अशोक शर्मा
कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस हमें शांति, सामाजिक न्याय और सतत विकास के साझा उद्देश्यों की दिशा में मिलकर काम करने का संदेश देता है। खिलाड़ी होने के नाते प्रतिस्पर्धा के साथ मानव मूल्यों को साथ लेकर चलना हम सभी का दायित्व है और यही संदेश हम देना चाहते हैं।
नागरिकों के बीच सहयोग और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा: डाॅ संजय अग्रवाल
एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों के बीच सहयोग और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित इस तिथि को जीवन में शामिल करने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। यह दिन विविधता में एकता का जश्न मनाता है और हमें गरीबी उन्मूलन के लिए नई पहल करने के लिए प्रोत्साहित करता है।