टूट गया नहर का तटबंध, पानी के तेज बहाव में सड़क दो हिस्सों में बंटी, फिर डूब गए किसानों के खेत


वीडियो में देखिए तेज लहरों का भयानक नजारा…,

कोरबा(thevalleygraph.com)। बार-बार सूचित कर घटना की संभावना जताए जाने के बाद भी सुधार की कवायद नहीं की गई और बुधवार को नहर का तटबंध टूट गया। नतीजा भयानक था, जिसमें नहर से निकली तेज धारा से पहले तो सड़क कट गई और उसके बाद किसानों की तैयार फसल डूब गई। अब किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई उनकी फसल का क्या होगा।

बुधवार की दोपहर पेश आई यह घटना कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर की है। ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली के पहाड़गांव से गुजरने वाली नहर बह गई है। करतला विकासखंड अंतर्गत इस नहर का तट बंध फूट जाने के कारण मुख्य सड़क बीच से दो हिस्सों में बंट गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में घुसने लगा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे पर कई घंटे बीत जाने के बाद भी शाम तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं निकल सका। हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर का बंध फूटने से लगभग 5 से 7 किलो मीटर तक नहर का पानी फैल गया व कई एकड़ खेत व फसल डूब गई है। इस घटना से क्षेत्र के करीब चार दर्जन किसानों के खेत प्रभावित होने की बात कही जा रही है। लोगों का कहना है कि नियमित रख-रखाव के अभाव के चलते ही यह घटना हुई। तटबंध कमजोर हो चुका था, जिसकी जानकारी भी समय-समय पर दी गई। इसके बाद भी लापरवाही बरती गई और थोड़ी सी क्षति धीरे-धीरे बड़ी होती गई और बुधवार दोपहर तटबंध टूट गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *