Home छत्तीसगढ़ Video : पुलिस ने सरेराह रौंद डाली सड़क पर दुकानों को रौंदने...

Video : पुलिस ने सरेराह रौंद डाली सड़क पर दुकानों को रौंदने वाले उत्पाती थार चालक की अकड़, वहीं निकाला जुलूस, ठोका 40 हजार जुर्माना

167
0

Video : रविवार रात टीपी नगर क्षेत्र में उत्पात मचाने वाला उत्पाती थार चालक धर दबोचा गया है। आरोपी पर पुलिस ने करारा प्रहार करते हुए वहीं उसका जुलूस निकाला, जहां उसने उत्पात मचाया था। साथ ही 40 हजार का जुर्माना भी ठोका गया है।


यहां देखिए कैसा निकला जुलूस


कोरबा। बिगड़ैल थार चालक पर पुलिस ने प्रहार करते हुए जिस जगह गाड़ियों को रौंदा था,उसी जगह टीपी नगर टैक्सी स्टैंड में जुलूस निकालकर कठोर सजा दी है। नशे में कार चलाने वाले चालक पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

उल्लेखनीय होगा कि रविवार की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर टीपी नगर के टैक्सी स्टैंड से कार निकलते हुए कॉफी हाउस के पास लगे ठेले को कुचल कर दो स्कूटी को ठोक कर फरार हो गया है था। घटना के बाद शहर में कानून ब्यवस्था को लेकर कई तरह चर्चाएं शुरू हो गई थी। इसे गंभीरता से लेते एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने बिगड़ैल कार चालक को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर आज यातयात पुलिस ने आरोपी थार चालक को गिरफ्तार कर टीपी नगर चौक में जुलूस निकालकर 40 हजार का जुर्माना लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here