सभी किसानों को धान पंजीयन में नामिनी नामांकन कर कैरी फारवर्ड करवाना अनिवार्य


देखिए विडियो…धान उपार्जन पूर्व पंजीकृत कृषक कैरी फारवर्ड 2023-24 नवीन कृषक पंजीयन एवं संशोधन 2023-24 के लिए गाइड लाइन जारी। धान उपार्जन के लिए आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन में नॉमिनी रखना अनिवार्य है।

कोरबा(theValleygraph.com)। सभी किसानों को सूचित किया गया है कि धान उपार्जन हेतु एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 31.10.2023 निर्धारित है। कार्यालय उपसंचालक कृषि, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन एवं संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ से 13 जुलाई को जारी पत्र अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन की अंतिम तिथि 31.10.2023 है। योजना अंतर्गत पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों को सहकारी समितियों द्वारा कैरी फारवर्ड किया जाना है। साथ ही नवीन पंजीयन एवं पूर्व वर्ष के पंजीकृत किसानों का फसल / रकबा संशोधन हेतु कृषकों को आवश्यक दस्तावेज सहित सहकारी समिति में उपस्थित होकर उक्त कार्य कराया जाना है। तत्पश्चात् परीक्षण एवं सत्यापन तथा पंजीयन का कार्य सहकारी समितियों द्वारा किया जाना है। कृषकों का कैरी फारवर्ड, नवीन पंजीयन पंजीयन में संशोधन इत्यादि कार्य हेतु दिनांक 4.09.2023 से 13.09.2023 तक कुल 10 दिवस का विशेष अभियान चलाकर एवं समितिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष अभियान दौरान जिलें के पूर्व वर्ष के समस्त पंजीकृत कृषकों का कैरी फारवर्ड कराने में समस्त कृषकों को समिति में आवश्यक दस्तावेज सहित नॉमिनि की जानकारी के साथ उपस्थित कराना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त नवीन पंजीयन एवं पूर्व वर्ष के पंजीकृत किसानों का फसल / रकबा संशोधन आदि कार्य हेतु योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सहकारी समितियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। नये इच्छुक किसानों का नवीन पंजीयन एवं पूर्व वर्ष के पंजीकृत किसानों का फसल-रकबा संशोधन आदि कार्य 31 अक्टूबर 2023 तक अनिवार्यतः किया जाना सुनिश्चित करे।

आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण

पूर्व वर्षों में पंजीकृत सभी किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2023-24 हेतु धान पंजीयन में नामिनी नामांकन कर कैरी फारवर्ड करवाना अनिवार्य है, क्योंकि धान उपार्जन हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन में नॉमिनी रखना अनिवार्य है।

अंतिम तिथि से पूर्व पंजीयन करा लें किसान

सभी किसान अपना पंजीयन फार्म तैयार कर अंतिम तिथि से पूर्व पंजीयन करा लें। याद रखें कि समय सीमा से पूर्व अपना पंजीयन कैरी फारवर्ड कराना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए नीचे लिखी इन जरूरी बातों का ध्यान रखें। कैरी फारवर्ड / पंजीयन हेतु आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने के अनिवार्य दस्तावेज निम्न हैं:-

1. आधार कार्ड (आवेदनकर्ता कृषक)।

2. नॉमिनी का आधार कार्ड (किसान द्वारा नामित व्यक्ति)।

3. ऋण पुस्तिका (भू-स्वामी पर्ची) 4. बी-1 (भू-स्वामी विवरण)।

5. पी- ।। खसरा पंचसाला खण्ड-2 (फसल विवरण) 6. बैंक पासबुक की छायाप्रति (केवल आवेदनकर्ता कृषक)।

7. स्वघोषणा पत्र ( केवल संयुक्त भू-स्वामी हेतु )।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *