Vacancy@विनायक पब्लिक स्कूल, टीचर-केयरटेकर, बस ड्राइवर समेत इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका


बांकी-मोंगरा में संचालित विनायक पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है। इनमें प्री प्राइमरी टीचर से लेकर केयरटेकर, बस ड्राइवर-कंडक्टर समेत अन्य पद शामिल हैं। अगर आप काम की तलाश में हैं, तो यहां दी गई जानकारियों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें और निर्धारित पात्रता-योग्यता रखते हों तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।


कोरबा(thevalleygraph.com)। अगर आप नन्हें-मुन्ने बच्चों को समझने का हुनर रखते हैं और उनके बेहतर भविष्य की बागडोर अपने हाथों में लेने की जिम्मेदारी भी समझते हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। आपको यह मौका करने में विनायक पब्लिक स्कूल (वीपीएस) बांकी-मोंगरा अहम भूमिका निभा सकता है। जिले के इस ख्यातिलब्ध विद्यालय में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठवीं तक, बच्चों के लिए अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने कुशन एवं अनुभवी शिक्षकों और गैर शैक्षणिक स्टाॅफ की वैकेंसी जारी की गई है। बांकी-मोंगरा में एसईसीएल हाॅस्पिटल के करीब ही संचालित विनायक पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक स्टाफ में प्री प्राइमरी टीचर, प्राइमरी टीचर, इंग्लिश व स्पोर्ट्स टीचर की आवश्यकता है। इनके अलावा विद्यालय में केयरटेकर, बस ड्राइवर, बस कंडक्टर एवं नाइट सिक्युरिटी गार्ड जैसे पदों पर भी नई भर्ती की जा रही है। इन पदों पर कार्य करने के लिए बेहतर संवाद कौशल और अनुभव के साथ दी गई जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने की कला हो, तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका साबित हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *