पीएससी घोटाला कर छीना युवाओं का भविष्य, रोजगार दिया ना बेरोजगारी भत्ता: लखनलाल देवांगन


कोरबा। पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी की उपस्थिति में बैठक की गई। कार्यक्रम को भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार युवाओं के साथ वादा खिलाफी किया।

उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता, वादे के अनुरूप न रोजगार दिया ना बेरोजगारी भत्ता। कड़ी नियम कानून का हवाला देकर युवाओं को गुमराह किया। पीएससी की तैयारी में लगे युवाओं के साथ छलावा किया। हर बच्चों का सपना होता है कि भविष्य में अधिकारी बने और अपना भविष्य संवारने कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे छात्रों के साथ घोर अन्याय किया। सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस ने पीएससी घोटाला किया। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में प्रदेश में 1 लाख 20 हजार शिक्षाकर्मी भर्ती, 50 हजार से ऊपर पुलिस भर्ती, 20 हजार पीएससी में भर्ती हुआ। पिछले 5 सालों में भूपेश सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ शोषण किया। कार्यक्रम को कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार युवाओं को धोखा दिया। युवा मोर्चा रीड की हड्डी होती है सभी भाजयुमो के कार्यकर्ता भूपेश सरकार जन विरोधी नीतियों को जनता के पास लेकर जाएगी। कोरबा में कमल खिलाने तथा फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने युवा मोर्चा के हमारे कार्यकर्ता कारगार साबित होगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, राहुल रितेश सिंघल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीति स्वर्णकार सुभाष राठौड़ दीक्षित देवांगन भूपेंद्र साहू, भाजयुमो अध्यक्ष रामावतार पटेल, उदय शर्मा, मुकुंद सिंह, दिनेश सेन सहित युवा मोर्चा के अनेको पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *