देखिए वीडिया…, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
कोरबा(thevalleygraph.com)। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के आईक्यूएसी व नैक के संयुक्त तत्वाधान में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य व डॉ. एपी सिंह, नैक को-आर्डिनेटर डॉ पीके सिन्हा, नैक सदस्य, श्रीमती अमिता सक्सेना, आईक्यूएसी समन्वयक व डॉ. श्रेणी दिवाकर, सहायक समन्वयक व डॉ. पापिया चतुर्वेदी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भागवत प्रसाद पटेल, सहायक प्राध्यापक भौतिकशास्त्र के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपने जिले के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक महाविद्यालय में प्रवेश लिया है। सफल लोगों के पास भी दिन के 24 घंटे होते हैं, जो समय का सदुपयोग कर आगे बढ़ जाते हैं। समाज को नई दिशा दिखाते हैं और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देते हैं। वैसे ही आप सभी समय का सदुपयोग कर नित प्रतिदिन कामयाबी की सीढ़ी चढ़ें।
इसके पश्चात महाविद्यालय में संचालित समस्त विषयों के संबंधित विभागाध्यक्षों, सहायक प्राध्यापकों ने अपने-अपने विभाग के उपलब्धियों को छात्राओं के साथ साझा किया। ग्रंथपाल डॉ. एस सरस्वती राव ने छात्राओं को ग्रंथालय का उपयोग कर अपने अध्ययन में ग्रंथालय की पुस्तकों को शामिल कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने की सलाह दी। महाविद्यालय की कीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की ने शिक्षा के साथ-साथ खेल में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम जिला, राज्य और देश में रौशन करने की बात कही। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेजी कुजूर ने छात्राओं से कहा कि एनएसएस से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर समाज को अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष व स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार साहू ने महाविद्यालय में संचालित स्वीप कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नवप्रवेशित छात्रायें अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाएं और मतदान करें। प्रकाश साहू विभागाध्यक्ष भूगोल व यूथ रेडकास प्रभारी ने महाविद्यालय में संचालित रेडकास सोसायटी की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंत में आईक्यूएएसी प्रभारी श्रीमती अमिता सक्सेना ने आभार ज्ञापित किया। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की छात्रायें कु रेणुका केसरी प्रभा यादव, तुलसी महिमा साहू, अमरावती, चक यादव श्रेया आदि का सक्रिय योगदान रहा।