कमला नेहरू महाविद्यालय के 17 कैडेट्स इस शिविर में शामिल होने रवाना
कोरबा(thevalleygraph.com)। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी कैंप) एनसीसी एकादमी लखोली रायपुर में 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक कमला नेहरू महाविद्यालय के 17 और शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 13 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस तरह कोरबा से कुल 30 कैडेट्स इस शिविर में शामिल होने रवाना हो चुके हैं। शिविर में टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर से 28 कैडेट्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इस तरह प्रथम छत्तीसगढ़ (1 सीजी) बटालियन एनसीसी से कुल 58 कैडेट्स इस कैंप का हिस्सा बनेंगे और सैन्य गतिविधियों के साथ एकता व अनुशासन की महत्वपूर्ण सीख प्राप्त करेंगे।