शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों पर, 8 हजार दीपों से जगमगाएंगे माता के दरबार


मां सर्वमंगला मंदिर में देवी माँ से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती हैं, प्रमुख देवी मंदिरों चल रहा सजावट का कार्य, सार्वजनिक दुर्गा पंडान भी ले रहे आकर्षक रूप
कोरबा(thevalleygraph.com)। शारदीय नवरात्र को शुरू होने अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। माता के दरबार सजाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आदिशक्ति मां जगदंबा की उपासना का पर्व नवरात्रि इस साल 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कोरबा जिले के हरदेव नदी के किनारे स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में देवी माँ से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती हैं, यही कारण है कि राज्य और देश के अलावा विदेश से भी यहां माता के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश जलवे जाते हैं। देवी मां का यह मंदिर करीब 124 साल पुराना है, जिसको लेकर कोरबा वासियों की आस्था काफी गहरी है। कोरबा के साथ ही पूरे प्रदेश वासी मां सर्वमंगला को काफी मानते हैं। यही वजह है कि नवरात्र के समय यहां श्रद्धालु दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। नवरात्र में मनोकामना ज्योति कलश के लिए रशीद कटनी शुरू हो गई है। मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया कि अब तक तेल ज्योति कलश के लिए 2500 और घृत ज्योति कलश के लिए 400 रशिद कट चुकी है। जिसमें एक रसीद नीदरलैंड और एक अमेरिका से भक्तों द्वारा जोत जलवाने के लिए कटवाई गई है। प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में लगभग 8000 हजार मनोकामना ज्योति मंदिर में प्रज्वलित किए जाते हैं।
——


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *