एसईसीआर के विभिन्न सेक्शनों में सुरक्षा संबंधी कार्य के बहाने परिचालन फिर प्रभावित
कोरबा(thevalleygraph.com)। शारदीय नवरात्र करीब है और पर्व के ऐन मौके पर रेल प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलों में इजाफा करते हुए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित कर दिया है। सुरक्षा संबंधी रख-रखाव कार्यों के बहाने एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके तहत गेवरा-रायपुर व रायपुर से गेवरा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल को अगले आदेश तक के लिए पटरी से बाहर कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार व ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इनमें कोरबा से चलने वाली एक जोड़ी यात्री ट्रेन भी प्रभावित की जा रही है। इनमें शुक्रवार से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल (ट्रेन नंबर- 08746) रद्द रहेगी। इसी तरह 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (ट्रेन नंबर- 08745) रद्द रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-दुर्ग झ्ररायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल, कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल, वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल, चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
पर्व में एक्स्ट्रा कोच की परंपरा के विपरीत छीन ली ट्रेनें
रेल यात्रा की दृष्टि से सबसे ज्यादा पीक पर होने वाले त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। खासकर नवरात्र के अवसर पर अक्सर रेल प्रशासन मौजूदा ट्रेनों को डोंगरगढ़ या मड़वारानी समेत देवी स्थल से लगे स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव देता रहा है। अस्थायी कोच लगाकर ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालु यात्रियों को राहत देने की कवायद की जाती रही है। इस बार परंपरा से बिलकुल विपरीत आचरण करते हुए रेलवे के अधिकारियों ने कोरबा से परिचालित उन ट्रेनों को पटरी से बाहर कर दिया है, जिनमें सबसे ज्यादा आम यात्री सफर करने सवार होते हैं।