नोटिस:- ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी पीयुष पटेल को लिखा-24 घंटे में जवाब दें, क्यों आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए


निर्वाचन कार्य के तहत दिए गए दायित्व में लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ।

कोरबा(theValleygraph.com)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मिली अहम जिम्मेदारी पर लापरवाही की बात करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कोरबा पीयुष पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि क्यों आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। 24 घंटे में उन्हें यथोचित जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।

इस नोटिस के अनुसार विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए श्री पटेल की ड्यूटी एमसीएम के अंतर्गत प्रिंट मीडिया ईकाई द्वारा प्रातः एवं संध्या संस्करण के समाचार पत्रों का अनुवीक्षण कर पेड न्यूज से संबंधित समाचारों की छटनी करने लगाई गई थी। इसे मीडिया अनुप्रमाणन व अनुवीक्षण समिति को प्रस्तुत करने  आदेशित किया गया है। पर वे सौंपे गए कार्य स्थल से आज पर्यन्त अनुपस्थित पाए गए हैं। जिसके कारण निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्हें लिखा गया है कि उनके द्वारा विधान सभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अनदेखा करते हुए दिए गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है। इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए लिखा गया है कि क्यो न उनके उपरोक्त कृत्य के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ? उन्हें सौपें गए कार्य स्थल पर 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि में संतोषप्रद जवाब न मिलने पर नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *