December 8, 2023

21 लीटर महुआ शराब समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया एक आरोपी

1 min read

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ उरगा पुलिस की करवाई

कोरबा(theValleygraph.con)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कामयाबी हासिल की है। इस कार्यवाही में 21 लीटर महुआ शराब जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित दिए गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में मंगलवार को थाना उरगा पुलिस टीम को 21 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम बागबुडा में आरोपी लक्ष्मण बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 46 वर्ष निवासी बागबूडा के कब्जे से अलग अलग डिब्बों में भरे कुल 21 लीटर महुआ शराब एवम शराब बनाने का बर्तन बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)59(क) आबकारी अधिनयम के तहत प्रकरण तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.