Home क्राइम बेमेतरा से कांग्रेस प्रत्याशी Guru रुद्र के काफिले पर पथराव, प्रचार अभियान...

बेमेतरा से कांग्रेस प्रत्याशी Guru रुद्र के काफिले पर पथराव, प्रचार अभियान से लौट रहे थे, गाड़ी के शीशे टूटे

243
0

रायपुर(theValleygraph.com)। चुनाव प्रचार के अपने अभियान से लौट रहे गुरू रुद्र के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिय। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना तो नहीं है पर गाड़ियों के शीशे जरूर चकनाचूर हो गए। गुरु रुद्र कांग्रेस से बेमेतरा विधानसभा प्रत्याशी हैं, जहां से वापसी के दौरान यह घटना होने की बात कही जा रही है।

जैसे जैसे वोटिंग का वक्त नजदीक आ रहा है, सर्दी के इस मौसम में तापमान गिरने के साथ चुनावी माहौल की गर्माहट महसूस की जा सकती है। बुधवार देर रात हुई इस घटना ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। जनसंपर्क कर बेमेतरा से लौट रहे गुरु रुद्र के वाहन पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके चलते उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि रुद्र गुरू और उनकी टीम सुरक्षित है। वारदात नवागढ़ ब्लॉक के झलगांव में हुई है। वह चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थक मौके पर पहुंच गए और नवागढ़ थाने में एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि गुरु रुद्र मां महामाया मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। गाड़ी में रुद्र गुरू के बैठते ही पांच-छह लोगों ने पथराव किया है। इस मामले में यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कि हमलावर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here