डीआरएम प्रवीण पाण्डेय ने रेलवे के सजग प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित
संरक्षा सर्वोपरि का ध्येय लेकर चौबीस घंटे दौड़ने वाली रेल में उनके समर्पित कर्मी ही इस ध्येय वाक्य को सफल बनाते हैं। इसी कड़ी में दुर्घटना की संभावना को वक्त रहते भांप कर त्वरित कदम उठाने वाले लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने सतर्कता व सजगता का परिचय दिया। हादसे के चलते अचानक ट्रैक पर आ गए ट्रक को देख मालगाड़ी रोक दी और बड़ी घटना को टालने में सफलता पाई। संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर सजग प्रहरी का दायित्व निभाने वाले कोरबा के दो रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत-सम्मानित किया है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। इसी कड़ी में विगत दिनों लोको पायलट कोरबा आरआर शर्मा व सहायक लोको पायलट कोरबा रिजवान मोहम्मद ने कुसमुंडा साईडिंग में गाड़ी प्लेसमेंट के दौरान रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक को गिरते देख तत्काल सतर्कतापूर्वक गाड़ी को सुरक्षित खड़ा किया। साथ ही इसकी सूचना आॅन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को देकर संरक्षा सुनिश्चित की। इसी प्रकार ड्यूटी चार्ज लेने के दौरान लोको पायलट बिलासपुर आरके टंडन व सहायक लोको पायलट बिलासपुर वीके साव द्वारा इंजन के निरीक्षण में पेंटो को असामान्य स्थिति में पाया। उन्होंने भी सतर्कता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबन्धितों तक पहुंचाई। इस प्रकार इन कर्मचारियों की सतर्कता व उत्कृष्ट संरक्षा कार्य से संभावित दुर्घटनाएं टल गई। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रवीण पांडेय ने इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने उनके सजगता भरे कार्य की सराहना की और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज, योगेश कुमार देवांगन सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।
संरक्षित रेल परिचालन रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता
इस अवसर पर डीआरएम श्री पांडेय ने कहा कि संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता व सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षित कार्य का निर्वहन पर प्रशस्ति दिए जाने से उन्हें उत्साह मिलेगा। इसी उद्देश्य से बेहतर संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करते हुए संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है।
—