कोरबा(thevalleygraph.com)। दादर खुर्द में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित गायत्री महायज्ञ में छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन सम्मिलित हुए। उन्होंने मां गायत्री की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार लोगों में वैचारिक परिवर्तन लाकर समाज के उत्थान की दिशा में निरंतर काम कर रही है विश्व शांति की ओर अग्रेषित इस शांतिकुंज हरिद्वार संस्था लोगों में आध्यात्मिक दर्शन एवं जन जागरण ला रही है। गायत्री परिवार कोरबा के दादर खुर्द में नवचेतना जन जागरण संगीत प्रवचन ध्यान योग विशाल दिव्यज्ञ जैसे विभिन्न आयोजन होती है। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष बृजेश यादव गुड़िया यादव कुंज द्विवेदी उमेद केवट धनश्री गोस्वामी सुमित्रा केवट सावित्री पटेल फिरतीन रतिया सोनकुंवर दिल बाई केवट कौशल्या पटेल रमिला राठिया संपत्ति राठिया पार्वती पटेल शांति पटेल उत्तरा केंवट सहित गायत्री परिवार के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित थे।