कोरबा(thevalleygraph.com)। अक्सर यह देखा जाता है कि शहर के प्रमुख बाजारों में बेतरतीब ठेले-खोमचे सड़क पर इस तरह काबिज हो जाते हैं कि आने-जाने का मार्ग ही बाधित हो जाता है। सब्जियां खरीदने वाले बाजार के भीतर जाने और खरीदारी के बाद बाहर आने परेशान हो जाते हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था बाधित होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसी समस्या पर फोकस करते हुए बुधवार को नगर निगम, राजस्व व पुलिस की टीम ने मुड़ापार बाजार के आस-पास अभियान चलाया। बाजार के दिन सड़क बाधित करने वालों पर कार्यवाही की गई। इसके साथ ही बाइपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा कर संचालित नौ ठेलों को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ नायब तहसीलदार व मानिकपुर पुलिस की टीम भी मौजूद रही। संयुक्त टीम ने एसईसीएल हॉस्पिटल के सामने बाजार के पास ताबड़तोड़ अभियान चलाया। बाजार के दिन यहां अक्सर रोड जाम की स्थिति निर्मित होती है, जिससे आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। भीड़ में हादस का डर भी बना रहा है, जिसके लिए जिम्मेदार ठेले व अन्य दुकानदरों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद बाइपास मार्ग पहुंची नगर निगम की टीम ने पेट्रोल पंप के पास 9 ठेला हटाए। नायब तहसीलदार कोरबा की अगुआई में चले इस अभियान में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते की टीम में इम्तियाज अली और विकास शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।
—