संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ व मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर में उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का सम्मान किया गया।
कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ व मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर में उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा की अनियमित कर्मचारियों को अब चिंता करने की जररूत नहीं है। बीते पांच साल में अलग अलग विभाग में कार्यरत अनियमित और प्लेसमेंट कर्मियों द्वारा आयदिन हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने अनियमित कर्मियों के साथ हमेशा छलावा किया गया। चुनाव में आप सभी कर्मियों ने कोरबा से लेकर पूरे प्रदेश में बदलाव लाया। भाजपा सरकार आप लोगों से किए गए वादे को पूरा करेगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की जिस घोषणा मे मोदी की गारंटी जुड़ जाती है तो वह हर हाल में पूरी होती है।
धान के समर्थन मूल्य, बोनस, 18 लाख पीएम आवास के बाद अब महतारी वंदन योजना की शुरूआत हो रही है। इसका लाभ सभी विवाहित महिलाओं को मिलेगा।
इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, युवा मोर्चा के महामंत्री नरेंद्र देवांगन, पूर्व एल्डरमैन राधे यादव, रामकुमार राठौर, सुनीता मिरी, अंकित मिरी, संदीप दिवेदी, नीलेश किरण, दर्शन रजक समेत अधिक संख्या में अलग अलग अनियमित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।