स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर कमला नेहरू महाविद्यालय में अध्यक्ष किशोर शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व गरिमामय वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की 76वींवर्षगांठ पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि देश और समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन सर्वोपरि है। इसे हर हाल में निभाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम अपने कर्तव्य पथ पर चलकर ही अपने महाविद्यालय, अपने विद्यार्थियों और देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने में अपना योगदान दें। तिरंगा फहराने के साथ ही सभी ने राष्ट्रगान गाया। बीएड के विद्यार्थियों ने संगीत की मधुर धुन में छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की सुमधुर प्रस्तुति सभी को भाव विभोर कर दिया। समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने भी आशीर्वचन प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित और प्रेरित किया। विद्यार्थियों और कनिष्ठ प्राध्यापकों ने वरिष्ठजनों को भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनुसरण करते हुए चरण वंदन कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रमुख रूप से समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन, पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश्वर सिंह तोमर, पूर्व सचिव अशोक शर्मा, सहसचिव उमेश लाम्बा, प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, विभागप्रमुख, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *