Home क्राइम कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की आमसभा के दौरान PM के...

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की आमसभा के दौरान PM के लिए कुत्सित शब्दों का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ़्तार

153
0
Oplus_131072

पुलिस थाना मस्तूरी में 26 वर्षीय आरोपी युवक के विरूद्ध हुई FIR

बिलासपुर(theValleygraph.com)। बीते दिनों बिलासपुर दौरे पर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की आम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी और अपशब्द कहे जाने की बातें सामने आई थी। इस मामले में पुलिस थाना मस्तूरी में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आवेदक बीपी सिंह द्वारा रविवार को थाना मस्तूरी आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि 13 अप्रैल 2024 को थाना मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की अगुआई में आमसभा कार्यक्रम था। जिसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया को दी जा रही बाइट के दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपमानित करने और उसके द्वारा लोक प्रशांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दी गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिस पर थाना मस्तूरी में आवेदक की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अप क्र. 184/24 धारा 294,504 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here