अमृतसर से लौट रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की पेयरिंग रैक काफी विलंब से चल रही है। उसे इस वक्त आगरा पार कर लेना था पर अभी ट्रेन पथुरा पहुंची है। इस देरी के चलते ट्रेन का बिलासपुर में आगमन जहां देरी से होगा, शुक्रवार को कोरबा रेलवे स्टेशन से भी 3.27 घंटे की देरी से रवाना होगी। कोरबा से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज दोपहर 3 बजे छूटेगी।
कोरबा(theValleygraph.com)। पेयरिंग रैक (गाड़ी नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस) के अत्यधिक विलंब से चलने के कारण कल 3 मई को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर, बिलासपुर से 4 घंटे देरी से अर्थात 11.30 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 3 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी कोरबा से 3 घंटे 27 मिनट देरी से अर्थात दोपहर 3 बजे रवाना होगी।