गुंडे बदमाशों पर ताबड़ तोड़ प्रहार की अपनी मुहिम को जारी रखते हुए सरकंडा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक और कार्यवाही की है। इस मामले में एक युवक के ऊपर मिर्ची पाउडर डालकर चाकू चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर धारा 307 भारतीय दंड विधान जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर धारा में अपराध दर्ज किया गया है। घटना में एक नाबालिक के साथ 2 अन्य आरोपी शामिल थे। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में अजय कोरी पिता संतोष कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी नूतन चौक अटल आवास सरकण्डा, राजा यादव पिता विनोद उर्फ मनोज यादव उम्र 19 वर्ष निवासी नूतन चौक अटल आवास और एक विधि से संघर्षरत नाबालिक शामिल है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी मोहम्मद मंसूर अली पिता अली मोहम्मद उम्र 55 वर्ष निवासी अटल अवास चौबे कालोनी मकान नंबर 10 सरकण्डा बिलासपुर ने 20 मई को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पुत्र मोहम्मद फरमान के साथ अजय कोरी, राजा यादव और एक नाबालिग बालक एक सप्ताह पहले हमारे घर के पास विवाद करने लगे। इस बीच जान से मारने की नियत से उन्होंने फरमान की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसे गंभीर चोट पहुंचाई और प्रार्थी को मौके पर आते देख फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। उनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थे और अपने ठिकाने बदल रहे थे। घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटों के भीतर ही सीपत चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी अजय कोरी एवं राजा यादव को एक अन्य नाबालिक साथी के साथ धर दबोचा गया। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।