कोरबा(thevalleygraph.com)। गर्मी के मौसम में घर के भीतर ही घड़ी-घड़ी गला सूखता है, तो जिंदा रहने की जद्दोजहद में गर्म हवा के झौंकों से पूरा दिन लड़ने वाले परिंदों की प्यास का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में उनके लिए पानी की एक-एक बूंद कीमती हो जाती है, जिसकी तलाश में उन्हें हर पल भटकना पड़ता है। ऐसे ही खूबसूरत पंछियों की फिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की कोरबा इकाई ने अनुकरणीय पहल की है। विज्ञान सभा के सदस्यों और विज्ञान के विद्यार्थियों ने इन आजाद परिंदों के लिए जगह-जगह सकोरा रख एक अभियान शुरु किया है। उनकी ओर से आम लोगों से अपील की जा रही है कि वे भी अपने घर की मुंडेर, दरवाजे-खिड़कियों और आस-पास सकोरे में पानी रखे निरीह प्राणियों के लिए राहत की कोशिश करें। इसी कड़ी में बुधवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में भी जगह-जगह सकोरे रखे गए और प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराते हुए पुण्य की पहल में भागीदार बने। काॅलेज में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में यह पहल की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राध्यापकगणों में टीव्ही नरसिम्हम, वायके तिवारी, अनिल राठौर, वेदव्रत उपाध्याय, गोविंद माधव उपाध्याय, श्रीमती निधि सिंह समेत महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी योगदान दिया।