बच्चों और युवाओं में आत्मरक्षा का कौशल विकसित करने ताइक्वांडो की विधा अहम भूमिका निभा रहा है। आज के दौर में इस रोमांचक विधा को अपने बच्चों के जीवन में शामिल कर न केवल हम उन्हे स्वयं की रक्षा में सक्षम बना सकते हैं, बच्चों को सेहतमंद जीवनशैली से भी जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही खेलों के माध्यम से करियर की सुनहरी राह भी तैयार कर सकते हैं।
कोरबा। यह बातें डीएसपी गायत्री वर्मा ने शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कही। स्पर्धा में रायगढ़ की स्टेट चैंपियनशिप में कोरबा का प्रतिनिधित्व करने जिले की ताइक्वांडो टीम चुनी गई। इनमें जूनियर-सीनियर और कैडेट वर्ग में 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मौजूदा सत्र के वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार बारिश के साथ साथ अब प्रतियोगिताओं का दौर प्रारंभ हो चुका है। इसी कड़ी में आत्मरक्षा की अहम सीख देने वाले उत्साह से लबरेज खेल ताइक्वांडो के चरणबद्ध मुकाबले शुरू हो गए हैं। अगले माह होने जा रहे स्टेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम चुनने जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के कुल 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयोजन की अतिथि रहीं डीएसपी गायत्री वर्मा ने मेडल प्रदान कर हौसला बढ़ाया। चुने गए खिलाड़ी अगले पड़ाव में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उल्लेखनीय होगा कि अगले माह 5 से 7 जुलाई को रायगढ़ में 20वीं राज्य स्तरीय जूनियर-सीनियर व 7वीं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित होगी। अलग अलग आयु वर्ग और इवेंट के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 100 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना खेल प्रदर्शन किया। सीएसईबी कोरबा स्थित जूनियर क्लब में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा की मुख्य अतिथि रहीं डीएसपी गायत्री वर्मा ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों और युवाओं को आत्मरक्षा में पारंगत होना चाहिए। इस उद्देश्य को पूरा करने ताइक्वांडो का यह खेल महत्वपूर्ण योगदान अर्पित कर रहा है। आज के दौर में खासकर बालिकाओं और युवतियों के लिए आत्मरक्षा के कौशल से लैस रहना और भी जरूरी हो जाता है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को अगली स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करने शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव एवं भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव अनिल द्विवेदी, अखिल अग्रवाल, अध्यक्ष मुकेश ध्रुव DE सीएसईबी ने भी मौजूदगी दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। लोकेश राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने गोरुलाल माँझी, रामकिशन, अंकित, योगेश श्रीवाश, आयुष राजपूत, सूरज श्रीवास, ज्योति रजक, पूजा दास लीलाराम, तुलसी राम बरेठ ने अहम योगदान प्रदान किया।