कोरबा(theValleygraph.com)। देश की सीमा पर खड़े सेना वीरों के साहस के बीते आप और हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। उन्हीं की दिलेरी को याद करते हुए प्रतिवर्ष सारा देश आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप मना रहा है। इसी कड़ी में आज दोपहर 2 बजे कमला नेहरू महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालयों को कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय में दोपहर 2 बजे ई कक्ष में कार्यक्रम आयोजित है। भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक शैलेश कुमार राठौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वे अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने इस कार्यक्रम में सभी से उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है। कारगिल युद्ध के बारे में कोई प्रसंग, भाषण, कविता आदि सुनाकर आप भी अपनी भावना का प्रदर्शन कर सकते हैं।