छग पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में यूथ क्लब का गठन, काजल को अध्यक्ष का दायित्व, सचिव की भूमिका निभाएंगे आकाश


प्राचार्य व शिक्षाविद डॉ. गजेंद्र तिवारी ने बताया कि शिक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प, छात्र-छात्राओं को सहयोग, शैक्षणिक कार्य को गति देने और अनुशासन बनाए रखने में मदद की कवायद ही इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। आज के युवा कल भारत का सुनहरा भविष्य बनेंगे, पर उसके लिए हमें आज से ही उनके जीवन को संस्कारों की कुशलता और जागरुकता के जल से सींचते रहना होगा। यही उद्देश्य रखते हुए छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में यूथ क्लब गठन किया गया। इस क्लब के अध्यक्ष का दायित्व प्रतिभावान छात्रा काजल को सौंपा गया है, जबकि होनहार छात्र जबकि होनहार छात्र आकाश का सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में गुरुवार को यूथ क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी के रुम में व्याख्याता महावीर प्रसाद जायसवाल, शिक्षाविद और विद्यालय के प्राचार्य डॉ गजेंद्र तिवारी सहित यशवी शर्मा, संतोषी केंवट, संतोषी नेताम, रुखसाना बानो, अनीता मरकाम, बॉबी सिंह, चंद्रप्रभा तंवर, नमिता राय, सुभाष डिक्सेना, उमेश कुमार पटेल के समक्ष चुनाव संपन्न हुआ। शिक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प, छात्र-छात्राओं को सहयोग, शैक्षणिक कार्य को गति देने और अनुशासन बनाए रखने में मदद की कवायद ही इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। क्लब द्वारा यूथ पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इनमें अध्यक्ष काजल गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष दिव्या मरकाम, साधना तंवर, सचिव आकाश कुंभकार, कोषाध्यक्ष कुणाल मरकाम बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंजली पांडे, आशा परवीन, अदिति पटेल, नमी कंवर, लक्ष्मी नेहा गढ़ेवाल, विकास पांडे, श्रद्धा निशा नेत्री, माही, देविका, प्रियंका, मुस्कान, मनीषा, सानिया पटेल, आरती, अंश जगत, इशिता बंजारा, अनुष्का राठिया, ज्योति गढ़ेवाल, तन्वी तंवर, आंचल कंवर, पूर्व पटेल, श्रेया सिंह, समीर कुमार, मानसी गिरी, नामी कंवर, हर्षित शिंदे, मितेश गढ़ेवाल, नूपुर डिक्सेना, अनुराधा पटेल चुने गए। संस्था प्रमुख द्वारा समस्त चुने गए पदाधिकारियों को अनुशासन बनाए रखते हुए विद्यालय की गतिविधियों को सुचारू रूप देने में सहयोग करने मार्गदर्शन प्रदान किया और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से पहल करने प्रेरित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *