अगले माह 27 से 29 सितंबर के मध्य नगर निगम कॉलोनी निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य कोर्ट में आयोजित होगा 3 दिनों का बैडमिंटन टूर्नामेंट। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं।
कोरबा(theValleygraph.com)। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना (Eklavya Sports Arena) के तत्वावधान में आगामी माह आयोजित होने जा रहे कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (KBL), सीजन 1 की गुरुवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) के हाथों चैंपियनशिप का पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (सीजन 1) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जो एक प्रीमियर कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप है। इसका उद्घाटन कलेक्टर (KORBA) अजीत वसंत (IAS) द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, सदस्य अमरजीत सिंह एवं नितिन गुप्ता उपस्थित रहे। तीन दिनों की कॉर्पोरेट बैडमिंटन कोरबा स्पोर्ट्स फॉर ऑल बैडमिंटन चैंपियनशिप (KORBA BADMINTON LEAGUE 2024) एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में अगले माह 27, 28 और 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं।
सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को साथ लाने का वादा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व सौहार्द की भावना को बढ़ावा : अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल
एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि यह इंटर कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग (कोरबा जिला) सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को एक साथ लाने का वादा करती है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देती है। जिला कलेक्टर श्री वसंत के सहयोग से यह चैंपियनशिप कोरबा के खेल कैलेंडर में एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रही है। पहले सीजन से शुभ शुरुआत कर यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने शहरवासियों और खासकर खेल प्रेमियों से कहा है कि जल्द ही बैडमिंटन के उत्साहजनक मुकाबलों, कुशल खेलों और अविस्मरणीय क्षणों के लिए तैयार हो जाइए। कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 के मुकाबले टीम इवेंट में आयोजित होंगे और दो आयु वर्गों में खेले जाएंगे। इसमें 30 वर्ष से 50 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। तीन दिनों की कॉर्पोरेट बैडमिंटन कोरबा स्पोर्ट्स फॉर ऑल बैडमिंटन चैंपियनशिप (केबीएल) एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में अगले माह 27, 28 और 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं।