पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, अंजान महिला की अर्थी को दिया कांधा, विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार


देखिए वीडियो.., सर्वमंगला पुलिस की संवेदनशीलता।

कोरबा(thevalleygraph)। अक्सर कानून व्यवस्था बनाए रखने रात दिन बदमाशों की खोज करने वाली पुलिस की वर्दी में इस बार कुछ अलग रूप देखने को मिला। अपनों से दूर होकर जान गंवा चुकी एक महिला का शव नहर में बहते हुए देखा गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे बाहर निकाला और परिजनों की पटसाजी करती रही। काफी वक्त निकल गया और शव की हालत बिगड़ने लगी पर नाते रिश्तेदारों का पता न चला। आखिर पुलिस ने परिवार का फर्ज निभाने का निर्णय लिया। महिला की अर्थी को कांधा दिया और विधिवत अंतिम संस्कार कराया।

करीब पांच दिन पहले सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत गर्म पानी नहर के समीप 21 अगस्त की शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों की नजर नहर में बह रही लाश पर पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी वैभव तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो वह एक महिला की निकली। यह शव करीब पांच-छह दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव का परीक्षण करने पर हाथ में गोदना के निशान मिले। इसके अलावा मृतिका की पहचान के लिए साड़ी व गोदना ही सहारा था। पुलिस ने शिनाख्ति के अभाव में शव को मेडिकल कालेज अस्पताल के मर्च्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया। मृतका की पहचान के लिए तमाम थाना चौकियों के अलावा क्षेत्र में सूचना दी गई। इसके बावजूद मृतिका की पहचान के लिए कोई भी नहीं पहुंंचा। आखिरकार 25 अगस्त को सर्वमंगला पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। साथ ही चौकी प्रभारी श्री तिवारी ने मृतिका का विधि विधान से अंतिम संस्कार करने निर्णय लिया। इसके लिए महिला के शव को सर्वमंगला पुलिस चौकी लाया गया। जहां जवानों ने शव को मुक्तिधाम तक ले जाने अर्थी तैयार की। इस अर्थी को नए कपड़े व पुष्प से सजाया गया। इसके साथ ही महिला की अर्थी को पुलिस के अफसर व जवान कंधा देकर स्थानीय मुक्तिधाम ले गए। जहां पूरे विधि विधान के साथ मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया। जिसे लेकर क्षेत्रवासी पुलिस की मानवता की चर्चा करते नहीं थक रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *