स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामना संदेश भेजने का परिजनों ने किया शुभचिंतक से आग्रह।
कोरबा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। चिकित्सको के उच्च स्तरीय उपचार व सभी शुभचिंतको की दुआओं के बदौलत श्रीमती उषा तिवारी आईसीयू से बाहर आ गई है और स्वस्थ हैं। चिकित्सको ने उन्हें कुछ दिनों तक पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है। परिजनों ने सभी शुभचिंतको से आग्रह किया है कि वे स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अपने शुभकामना संदेश व्हाट्सएप से भेज कर सहयोग प्रदान करे। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती उषा तिवारी जल्द ही सभी शुभचिंतको के बीच उपस्थित होंगी।