Home कोरबा अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजो कर रखना और भावी पीढ़ी में स्थानांतरित...

अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजो कर रखना और भावी पीढ़ी में स्थानांतरित करना हम सब की जिम्मेदारी है: पार्षद नरेंद्र देवांगन

206
0

वीडियो…

कोरबा। परशुराम भवन कोरबा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूजन कार्यक्रम व नागीनभाटा जमनीपाली में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत मर्यादा पुरुर्षोतम श्रीराम की धरा है। जहां भांति भांति के धर्म, संस्कृतियों और परंपराओं का बसेरा है। अनेकता में एकता का संदेश देती गंगा यमुना की पावन धारा में इस महान विरासत को आगे बढ़ाना और अगली पीढ़ी में स्थानांतरित करना हम सब की जिम्मेदारी है। शरद पूर्णिमा और दशहरा उत्सव जैसे आयोजनों से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजो कर रखने और भावी पीढ़ी को सीख देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन्होंने कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश और जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here