Home कोरबा अपनी-अपनी कमीज पर सजाया लाल गुलाब, फिर चाचा नेहरू की टोपी पहने...

अपनी-अपनी कमीज पर सजाया लाल गुलाब, फिर चाचा नेहरू की टोपी पहने टीचर-बच्चों ने कहा “मैं जवाहर हूं”

182
0

अपनी-अपनी कमीज पर लाल गुलाब सजाए टीचर संग बच्चों चाचा नेहरू की टोपी पहनी। फिर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के प्रिय प्यारे बच्चों ने कहा “मैं जवाहर हूं”। इस थीम पर यह खूबसूरत कार्यक्रम गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर खुशियां साझा करते हुए प्राथमिक शाला बासीन में आयोजित किया गया था। इसके बाद न्यौता भोजन में बच्चों ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।


कोरबा(theValleygraph.com)। वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बासीन संकुल केंद्र फुलसरी विकासखंड कोरबा में 14 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। शाला परिवार द्वारा बाल दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यादायनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू चित्र पर पुष्प अर्पित कर, माल्यार्पण किया गया। बाल दिवस के अवसर पर “मैं हूं जवाहर” इस थीम को लेकर बच्चे एवं शिक्षक पंडित नेहरू बने और सभी बच्चों को चाकलेट बांटे।

शिक्षकों ने बच्चों को नेवता भोजन दिया। जिसके अंतर्गत बच्चों को केला,खीर, पुड़ी खिलाये। बाल दिवस को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा, सहायक शिक्षक श्री सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, श्रीमती अनिमा एक्का, अतिथि शिक्षक अरूण कोरवा, सफाई कर्मचारी कन्हैया लाल राठिया सहित दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here