Home कोरबा आलता लगाओ स्पर्धा में विजेता अव्वल, भावना द्वितीय व निशा को तृतीय...

आलता लगाओ स्पर्धा में विजेता अव्वल, भावना द्वितीय व निशा को तृतीय पुरस्कार

198
0

प्रेरणा महिला मंडल ने सीनियर क्लब में आयोजित की स्पर्धा
कोरबा(thevalleygraph.com)। प्रेरणा महिला मंडल द्वारा सीनियर क्लब कोरबा में आलता लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेरणा महिला मंडल की सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। प्रथम विजेता साहू रही द्वितीय व तृतीय भावना देशमुख और निशा सराफ रही। निर्णायक की भूमिका के लिए आकृति महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा, ईविपीजी कालेज की प्राचार्य डा. साधना खरे और प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष अलका शर्मा उपस्थित रहीं। निर्णायकगण ने आलता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। पूरे आयोजन में अनामिक्ता गुप्ता व हेमलता गुरूपंच का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सचिव अनिता टंडन द्वारा किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अलका कंसल, मालती जोशी, सांस्कृतिक सचिव सुनीता शर्मा व सह सचिव रंजीता कश्यप उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here