Home कोरबा लक्ष्य की ओर आत्मविश्वास से आगे बढ़ें, कैडेट्स अपनी वर्दी पर गर्व...

लक्ष्य की ओर आत्मविश्वास से आगे बढ़ें, कैडेट्स अपनी वर्दी पर गर्व करें और विद्यार्थी होने के नाते शिक्षा आपका पहला कर्तव्य होना चाहिए : कर्नल सेंथिल कुमार एस

240
0

Video:- 1 छत्तीसगढ़ बटालियन NCC कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस ने सोमवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा का विजिट किया। एनसीसी (National Cadet Corps) गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हुई इस विजिट के दौरान कर्नल कुमार ने महाविद्यालय की NCC इकाई और कमला नेहरू महाविद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने उनका स्वागत अभिनंदन किया और जिले के प्रथम महाविद्यालय व इसके भवन से जुड़े इतिहास से रूबरू कराया।


कोरबा(theValleygraph.com)। एनसीसी (National Cadet Corps) गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को यह विजिट किया गया। वार्षिक निरीक्षण के तहत पहुंचे कर्नल सेंथिल कुमार एस ने अपनी टीम के साथ महाविद्यालय की NCC इकाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एनसीसी कक्ष में विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया। कर्नल कुमार ने कहा कि कैडेट्स को वर्दी पर गर्व होना चाहिए। विद्यार्थी होने के नाते पहला कर्तव्य शिक्षा हो। कैडेटों को आत्मविश्वास के लिए महापुरुषों की जीवनी, महान खिलाड़ियों की आत्मकथा से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ सूबेदार मेजर डूंगल सिंह भी (sm) मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने ITI रामपुर कोरबा का भी निरीक्षण किया।


हम किसी भी पद पर कार्यरत रहें, देश सेवा सर्वोपरि है, NCC में यही सीख : प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि हम किसी भी पद पर कार्यरत रहें, देश सेवा सर्वोपरि है। NCC यही सीख देकर देश के लिए अनुशासित युवा तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। एनसीसी में शामिल होने से जीवन में अनुशासन आता है। साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी यह महत्वपूर्ण है। अंत में महाविद्यालय की NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता यादव ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here