Home कोरबा आज के दौर में हर परिस्थिति से निपटने और अपनी हिफाजत के...

आज के दौर में हर परिस्थिति से निपटने और अपनी हिफाजत के लिए स्वयंसक्षम होना बेटियों के लिए लाजमी है : प्राचार्य एसके साहू

186
0

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में छात्राओं को स्वयं की रक्षा में स्वयंसक्षम बनाने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। विद्यालय की 200 से अधिक छात्राओं को उन खास विधियों में पारंगत किया गया, जिनका वे आपात स्थिति में इस्तेमाल कर खुद को महफूज रख सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे हर परिस्थिति में अपनी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने उन्हें काबिल बनाने की दिशा में व्यापक प्रयास करें।


कोरबा(theValleygraph.com)। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण विद्यालय में 20 दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्‌देश्य छात्राओं को स्वयं की हिफाजत करने में सक्षम बनाना था। अक्सर ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं, जिनसे यह लाजमी हो जाता है कि छात्राओं को बौद्धिक और शारीरिक रूप से परिपक्व होकर खुद की रक्षा करने में समर्थ बनाना होगा। बच्चों के साथ पुलिस और पैरेंट्स हर मौके पर सुरक्षा के लिए मौजूद नहीं रह सकते। उन्हें इस काबिल बनाने की आवश्यकता है कि वक्त पड़ने पर वे स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में निपुण हों। प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है।


बेटियों को सजग, सतर्क, सक्षम और मजबूत बनाएं

यह प्रशिक्षण सोनी कर्ष ने प्रदान किया। विद्यालय के खेल शिक्षक अश्मित कुमार ने बताया प्रशिक्षण में 200 से अधिक संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर आत्मरक्षा के गुरु सीखे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बेटियों को सजग, सतर्क, सक्षम और मजबूत बनाने की दिशा में व्यापक प्रयास सुनिश्चित करें। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने से ही अपने लक्ष्य को हासिल करने के काबिल बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here