नुक्कड़ नाटक में आदर्श मतदान का संदेश, विद्यार्थियों ने लिया जागरुकता में योगदान का संकल्प


देखिए वीडियो…स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतदाताओं को जागरुक करने कार्यक्रम आयोजित

कोरबा(thevalleygraph.com)। स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतदाताओं को जागरुक करने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित व जागरूक करने के दृष्टिकोण से स्वीप के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक दीपेश कुमार ने बताया कि मताधिकार प्रत्येक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है। मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए समाज के युवा वर्ग स्वयं मतदान करें। समाज के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, इस आशय से नाटक के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान की अनिवार्यता बताई गई। मतदाताओं को जागरुक करते हुए संदेश दिया गया कि वे किसी के बहकावे में आकर अपने मतदान का दुरूपयोग न करें। नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुतिकरण में महाविद्यालय के छात्र-छात्रा प्रकाश वनेजा, रोशन मधुकर, निधि खैरवार, इशिता कंवर, करन दिवाकर, ज्योति यादव, भावेश शामिल थे। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, सहायक प्राध्यापक व कर्मियों समेत समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्वीप एम्बेसडर छात्र कुलदीप तथा परमेश्वर, सहायक प्राध्यापक राजू सिंह कंवर, क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र कुमार ध्रुव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यकम के अंत में महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी दीपेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *