December 8, 2023

महिला मंडल कन्नौजिया राठौर समाज ने मनाया सावन उत्सव

1 min read

सर्वप्रथम सावन सुंदरी का चयन किया गया, श्रीमती हुलसी राठौर सावन सुंदरी चुनी गई, जिसे अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला राठौर ने ताज पहनाकर सम्मानीत किया।

कोरबा(thevalleygraph.com)। सावन के पवित्र माह में रविवार को कन्नौजिया राठौर समाज महिला मंडल, सी. एस. ई. बी. कोरबा (पूर्व) के महिलाओं ने होटल गणेश इन में हर्ष व उल्लास के साथ सावन उत्सव मनाया। सर्वप्रथम सावन सुंदरी का चयन किया गया, श्रीमती हुलसी राठौर सावन सुंदरी चुनी गई, जिसे अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला राठौर ने ताज पहनाकर सम्मानीत किया।

गीत-संगीत के बीच सभी महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम, खेल और डांस आयोजित किए गए जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला राठौर ने सावन उत्सव को सफल बनाने और बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए महिला मंडल के पदाधिकारी सचिव- श्रीमती सत्यभामा राठौर, कोषाध्यक्ष- श्रीमती सुशीला राठौर, कार्याकारणी सदस्य- श्रीमती सुनीता राठौर, सीमा राठौर, चमेली राठौर, धरमीन राठौर, सुशीला राठौर, निशा राठौर, मनीषा राठौर, हिना राठौर, राधा राठौर, सुशील राठौर, अनीता राठौर, रिंकी राठौर, संतोषी राठौर, प्रमिला राठौर और महिला मंडल के सभी सदस्यो का आभार व्यक्त की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.