Home कोरबा डीएव्ही कोरबा के बच्चों ने प्रशांति वृद्धाश्रम में बिताया वक्त, बुजुर्गों से...

डीएव्ही कोरबा के बच्चों ने प्रशांति वृद्धाश्रम में बिताया वक्त, बुजुर्गों से की ढेर सारी बातें और सेवा कर दिए उपहार

173
0

कोरबा(theValleygraph.com)। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के नन्हें-मुन्ने बच्चे शनिवार को मां सर्वमंगला मंदिर प्रांगण स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम पहुंचे और यहां रह रहे बुजुर्गों के लिए सेवा कार्य किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती के दिशा-निर्देश व खेल शिक्षिका श्रीमती नल्ला विजयलक्ष्मी ए, खेल शिक्षक धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लगभग 100 बच्चों के समूह द्वारा वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। उन्होंने यहां उपस्थित वृद्ध जनों का सम्मान किया और उनका हालचाल जाना।

इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें -मुन्ने बच्चों ने वृद्धजनों को फल, बिस्कुट, खीर-पूरी का वितरण किया। वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी जनों की आंखें अपने बीच बच्चों को पाकर चमक उठीं। उन्होंने बच्चों के हाथों विभिन्न वस्तुएं लेकर उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया। बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इस नेक कार्य को करने का आनंद अनुभव किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों द्वारा बच्चों को एक गीत सुनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में समस्त विद्यालय के शैक्षणिक गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here