December 10, 2023

सही पोषण से रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है, बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, होता है सही दिमागी विकास

1 min read

शासकीय महाविद्यालय करतला में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

कोरबा(theValleygraph.com)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय करतला के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत एक से 30 दिसंबर तक पोषण अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरूआत शुक्रवार से है। इस अवसर पर महाविद्यालय करतला में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव के नेतृत्व व प्राचार्य डॉ. प्रभाकर दर्शन के संरक्षण में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति लता मिंज ने पोषण से स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सही पोषण से बच्चों की बढ़त अच्छी होती है और दिमाग का विकास होता है। सही पोषण से बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सही पोषण ही कुपोषण से बचा सकता है। उन्होंने आगे बताया कुपोषण के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं साथ ही कुपोषण से बचने का उपाय भी छात्र-छात्राओं को बताए। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार यादव, मनीषा मिंज टोप्पो, शिल्पी राठिया, घनश्याम उमरिया आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने स्वयंसेवकों में रूपेंद्र, ईश्वरी, शेखर श्रीवास ठाकुर राम, होरीलाल, दीपक ,जगन्नाथ, नीतीश कुमार ,साहिल पांडे जयंती पूर्णिमा, सेवंती, रामलासों, पूर्णिमा, पुष्पा, छबिलाल, राजकुमार ,मनीषा, रेवती, वंदना साहू , रमशिल्या ,मंजू लता, अजय ,गायत्री,चंपा ,आराधना, राजनंदनी आदि ने सक्रिय सहभागिता की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.