Coal Workers’ को Ariyas का तोहफा, खाते में आए 464.5 Crore, बाजार में आएगी रौनक खिलेगा कारोबार


Korba की चारों एसईसीएल परियोजनाओं में कार्यरत कर्मियों को मिला 23 माह का एरियर्स।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव का परिचय कराते पारंपरिक पर्व भोजली के अवसर पर कोलकर्मियों को विशेष उपहार मिला है। उन्हें 23 माह का एरियर्स भुगतान करते हुए उनके खाते में राशि जारी की गई है। मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका, कुसमुंडा व कोरबा क्षेत्र समेत जिले के एसईसीएलकर्मियों को कुल 464.5 करोड़ की एरियर्स राशि प्रदान की गई है। इस सौगात से जिले के कोयला कर्मचारियों में हर्ष की लहर है।
दिन-रात कोयला उत्पादन कर देश-प्रदेश की ऊर्जा क्षमता बेहतर करने जुटे कर्मचारियों के लिए यह सौगात काफी खुशहाली भरा है। उन्हें इसका इंतजार था, जिसके लिए मिलने से आने वाले पर्व के सीजन में अपनी योजनाओं के अनुरूप आर्थिक जरूरतों को पूरी करने में मदद मिलेगी। एसईसीएल के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि कोरबा जिले में संचालित मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा में टैक्स सहित लगभग 101.50 करोड़, दीपका में लगभग 66 करोड़ व कुसमुंडा में लगभग 116 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। वहीं कोरबा में कुल (ग्रॉस) 181 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मंडल ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है। एसईसीएल के कर्मचारियों के लिए इस सप्ताह का अंतिम दिन, यानि शनिवार बड़ी खुशखबरी ले कर आया है। कम्पनी ने 11वें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट के देय एरियर्स का सभी कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया है। लगभग 23 माह के देय एरियर्स के रूप में कंपनी ने टैक्स कटौती उपरांत लगभग 952 करोड़ की राशि वितरित की है। एनसीडबल्यूए-11 का कार्यान्वयन एक जुलाई 2021 से किया गया है, जो कि जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। कर्मचारियों को बढ़े वेतन अनुसार ही सैलरी का भुगतान भी किया जा रहा है।
पर्व का पीक सीजन सिर पर, बाजार भी होगा गुलजार
रक्षाबंधन, श्री गणेश चतुर्थी और उसके बाद विश्वकर्मा पूजा उत्सव के साथ ही पर्व-त्यौहारों के सीजन की आमद लगातार शुरू हो जाती है। ऐसे में कर्मियों को मिले एरियर्स का असर बाजार पर भी नजर आएगा। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, सराफा और आॅटोमोबाइल कारोबार में भी उछान आने की उम्मीद की जा रही है। एसईसीएल के सभी 13 संचालन क्षेत्रों व वर्कशॉप को मिलाकर कुल पात्र कर्मचारियों की संख्या 37 हजार 417 रही। जिसमें लगभग 28 हजार दैनिक वेतन भोगी व पीस रेटेड कर्मचारी हैं। वहीं मासिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 9 हजार है। एसईसीएल बिलासपुर स्थित मुख्यालय में लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। एसईसीएल ने समग्र रूप से लगभग 1600 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। जिसमें शासन को प्रदत लगभग 450 करोड़ टैक्स की राशि शामिल है।
——


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *