कोरबा। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कोरबा के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में संघ के वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय के कर कमलों से किया गया। जिला सीईओ द्वारा समस्त पदाधिकारियों को नव वर्ष की बधाई दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित समस्त पदाधिकारीयों को नव वर्ष की मंगल बधाई देते हुए संघ को सदैव शिक्षा एवं शिक्षक हित में कार्य करने तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को समर्पित होने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कोरबा जिले को राज्य में अग्रणी स्थान पर लाने हेतु निष्ठा के साथ कार्य करने कहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी रामचरण साहू, जिला अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, जिला सचिव घनश्याम प्रसाद रस्तोगी, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती ईश्वरी तिवारी, सह प्रभारी श्रीमती हेमलता राठौर, जिला पदाधिकारी जया वैष्णव, श्रीमती पायल साहू, शकुंतला बंजारे, पालेश्वर सिंह कंवर, मनोज कुमार वैष्णव, रामचरण पटेल, निर्मल साहू, पुष्पा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रसाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष करतला श्री वेगेंद्र साहू, रामेश्वर कंवर, कमल सिंह कंवर उपस्थित रहे।