माताओ ने अपने संतान की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर की कमरछट पूजा
1 min read
हरदीबाजार(thevalleygraph.com) ग्राम आमगांव के रामनगर(दर्रा खाचा) मोहल्ला में संतान की दीर्घायु कामना के लिए माताओं ने कठिन व्रत रखकर हलषष्टी व्रत (कमरछट) पूजा की। पूजा संपन्न करने के पश्चात उन्होंने अपनी संतान की पीठ पर पोता मार कर दीर्घायु की कामना की।
महाराज विनोद उपाध्याय द्वारा विधि विधान से पूजा करा कर कमरछट की छह कथाएं माताओं को सुनाई। इस दौरान उपस्थित संध्या राठौर,बिंदु उपाध्याय,ममता राठौर, अनुसुइया राठौर,राधा राजवाड़े,ज्योति राठौर,मनीषा उपाध्याय,फूल बाई राजवाड़े,प्रभा यादव,चंद्र कला कश्यप,राधिका यादव ,दोमेश्वरी श्रीवास,भगवती यादव,सरोजनी ,ज्योति राठौर,गंगा राठौर सहित आस पास के महिलाए संतान के दीर्घायु कामना के लिए निर्जला हलषष्ठी (कमरछट) व्रत रखा गया इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया, दीपक, शिल्पी, शिवा, जतिन उपाध्याय, राजेश राठौर,लालचंद राजवाड़े ,रामप्रताप राठौर, रामप्रसाद राठौर श्रावण राठौर उपस्थित रहे।