December 8, 2023

माकपा ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ फूंका केंद्र सरकार का पुतला

1 min read

देखिए वीडियो…MCP पूरे देश में 1 से 7 सितंबर तक अभियान चलाकर आम जनता को एकजुट कर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।

कोरबा(theValleygraph.com)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (marxist communist party) के राष्ट्रीय आह्वान पर 1 से 7 सितंबर तक बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध सप्ताह बनाने का आह्वाहन किया गया है। जिले में माकपा (MCP) कार्यकर्ता गांव गांव जाकर आम जनता को अभियान से जोड़ रहे हैं इसी कड़ी में माकपा ने बांकी मोंगरा चौक में केंद्र सरकार की मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया पुतला दहन के समय पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस एन बैनर्जी,किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर,दीपक साहू,अभिजीत गुप्ता,हुसैन,लम्बोदर दास,देव कुंवर कंवर,नरेंद्र साहू, जय कौशिक, सुमेंद्र सिंह ठकराल,संजय यादव,मनीष,दामोदर के साथ बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की माकपा के राष्ट्रीय आह्वान पर जिले के गांव गांव में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जा रहा है कमरतोड़ मंहगाई और बेरोजगारी ने आम लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है जरूरी चीजें चावल, दाल, आटा,खाने के तेल,ईंधन तेल,सब्जियां,दवाई मंहगी होती जा रही है।अनाज दूध,दही, कापी, किताबों पर मोदी सरकार द्वारा जीएसटी थोपे जाने से इन सभी चीजों की कीमतें भी बढ़ गई है।डीजल पेट्रोल मंहगा होने से परिवहन खर्च भी बढ़ गया है जिसके कारण मंहगाई तेजी से बढ़ी है रसोई गैस की कीमतें लाखों परिवारों की पहुंच से बाहर है।
सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस एन बैनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी के स्थिति भयावह होती जा रही है केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों समेत रेलवे,बैंक,और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में खाली पड़े पदों पर बहाली नहीं कर इन सभी जगहों पर ठेका और आउटसोर्सिंग प्रथा से काम चलाया जा रहा है। हालत यह है की हर परिवार में बेरोजगार नौजवानो के सामने आजीविका के लिए नौकरी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.