शहर के मां सर्वमंगला मार्ग पर स्थित श्याम मंदिर में इन दिनों अलग ही आलोक प्रस्फुटित हो रहा है। मंदिर में जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई 9.5 किलोग्राम चांदी से निर्मित श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योत एकादशी के शुभ अवसर पर प्रज्वलित की गई है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। एकादशी की पावन तिथि पर श्री श्याम भक्तों की आस्था को रोशन करते हुए एक पुनीत पहल की गई। चांदी के पवित्र दिये में एकादशी के पावन मुहूर्त में श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई।
कोरबा शहर के मां सर्वमंगला मार्ग पर स्थित श्याम मंदिर में इन दिनों अलग ही आलोक प्रस्फुटित हो रहा है। मंदिर में जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई 9.5 किलोग्राम चांदी से निर्मित श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योत एकादशी के शुभ अवसर पर प्रज्वलित की गई है। श्याम बाबा के भक्त और श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष रोहिणी सुल्तानिया ने इस संबंध में बताया कि धर्म और आस्था की यह पुनीत पहल श्री श्याम बाबा के सभी भक्तों के सहयोग से पूरा हो सका है, जिसमें श्याम भक्तों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और स्वस्फूर्त आगे बढ़कर तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने प्रार्थना की है कि कोरबा व छत्तीसगढ़ समेत क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे और श्री श्याम बाबा इन अभी भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूरी करें।